Jammu:- Shiv Sena (UBT) Jammu and Kashmir unit has announced to provide free tailoring and beautician training with the aim of making women self-reliant and providing self-employment opportunities.
In a special program organized today on Women’s Day at the party state office.
State Chief Manish Sahni said that on the occasion of this special day With the aim of making women and girls self-reliant, a one-month free tailoring and beautician course has been started by them . After completion of which, all possible help will be provided for self employment along with certificate. Sahni said that
The percentage of women in terms of employment is very low. The Union Territory of Jammu and Kashmir stands far behind compared to other states regarding women employment. The rate of female unemployment in Jammu and Kashmir is 72 percent, which is a matter of serious concern. Sahni said that women interested in this course can register themselves at the party office.
The duration of the will be one month and it will be completely free. Sahni said that very soon such free centers will be opened at the district and tehsil level and women will be provided training and shown the path to employment. On this occasion, about two dozen women joined the party, influenced by party policies and ideas. About a dozen women present on the occasion also got themselves registered for the said courses. President Women Wing Meenakshi Chhibber, General Secretary Vikas Bakshi, Vice President Sanjeev Kohli, Balwant Singh, President Kanghar Wing Raj Singh, organiser Imran Sheikh , Shashi pal ,Mamata chibber , Kajal , Vijay Singh , Sanjeev Sharma were present on this occasion.
शिवसेना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बढ़ाए कदम
दर्जनों महिलाओं ने थामा शिवसेना का दामन
जम्मू:- शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के मकसद से निःशुल्क सिलाई व बयूटिशिन प्रशिक्षण देने की घोषणा की है।
पार्टी प्रदेश कार्यालय में महिला दिवस पर आयोजित आज एक विशेष कार्यक्रम में
प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष में
महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर पार्टी कार्यालय में एक माह का निःशुल्क सिलाई, और ब्यूटीशियन कोर्स शुरू गया है । जिसके सम्पन्न होने प सर्टिफिकेट प्रदान करने तथा स्वरोजगार के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। साहनी ने कहा कि
रोजगार के मामले में महिलाओं का प्रतिशत बहुत ही कम है। महिला रोजगार को लेकर जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले में बहुत पीछे खड़ा है। जम्मू-कश्मीर में महिला बेरोजगारी की दर 72 प्रतिशत है , जो कि गंभीर चिंता का विषय है। साहनी ने बताया कि इस कोर्स की इच्छुक महिलाएं पार्टी कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकती है। एक माह की अवधि का यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा । साहनी ने कहा कि बहुत जल्द ही जिला व तहसील स्तर पर इस तरह के निशुल्क सैंटर खोल महिलाओं को प्रशिक्षण देकर महिला को रोजगार की राह दिखाई जाएगी। इस मौके पर करीब दो दर्जन महिलाओं ने पार्टी की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। मौके पर उपस्थित करीब एक दर्जन महिलाओं ने उक्त कोर्सो के लिए अपना पंजीकरण भी करवाया । इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगर विंग राज सिंह , शशिपाल , ममता छिब्बर,काजल , अजय सिंह , संजीव शर्मा उपस्थित रहे।